लोगों से मिलने के क्रम में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया
खेल छोड़ कर किसी को सम्मान न तो भारत के किसी आम आदमी ने दी और न ही किसी सरकार ने दिया
✍️ संतोष कुमार, संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज,(सुपौल)। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 स्थित जनता रोड में लोगों से मिलने के क्रम में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि खेल छोड़ कर किसी को सम्मान न तो भारत के किसी आम आदमी ने दी और न ही किसी सरकार ने दिया। अब खेल में हिंदुस्तान की सबसे कम बजट किसी सरकार में हुई है तो वह है मोदी की सरकार। प्रधानमंत्री सबसे ज्यादा मार्केटिंग गोल्ड मेडल को लेकर करते हैं। उन्होंने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि नोटबंदी में सबसे ज्यादा हमला घर के गृहिणी पर हुआ है। गरीब तबके और आम आदमी की पत्नी का पैसा निकल गया। जिसका जवाब आने वाला विगत वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में मिलेगा। कहा कि चमत्कार इस दुनिया में आज तक हुआ ही नहीं है। चमत्कार जैसी कुछ चीज इस धरती पर हैं ही नहीं। बीजेपी वाले एजेंडा तय करते हैं कि किसको क्या करना है। कट्टरपंथी हिंदू, सनातनी हिंदू, क्या बोलना है, मार्केटिंग किसकी होनी चाहिए उन्होंने बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारी शक्तियों के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि ऐसे बाबा के बारे में मेरी प्रतिक्रिया बिल्कुल साफ है की जो भागवादी भगवान वादी किस्मत वादी चीजों को अंधविश्वास के रूप में आबंडर और कर्मकांड के रूप में समाज में पड़ोसा जाता है। इसकी इजाजत ना तो संविधान देता है और ना ही विज्ञान देता है और ना ही मानवता देती है। ऐसे लोगों पर प्रतिबंध लगना ही चाहिए। अगर चमत्कार कर सकती है तो गरीबी, बेरोजगारी आदि को खत्म कर दें। साथ ही बिहार को बाढ़ से मुक्ति दिला दें। मौके पर छात्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद, प्रदेश सचिव विवेक यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कौशल यादव, पैक्स अध्यक्ष अरविंद यादव, हिरलायन सिंह, उमेश यादव आदि उपस्थित थे।