कोसी उज्जवल एग्रो फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के किसानों के द्वारा उत्पादित फसल के क्रय विक्रय केंद्र का शुभारंभ शुक्रवार को फारबिसगंज रोड बसंतपुर वार्ड नंबर 8 में किया गया
✍ प्रतिनिधि
– अमिट लेख
बीरपुर (सुपौल)। कोसी उज्जवल एग्रो फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के किसानों के द्वारा उत्पादित फसल के क्रय विक्रय केंद्र का शुभारंभ शुक्रवार को फारबिसगंज रोड बसंतपुर वार्ड नंबर 8 में किया गया। उक्त केंद्र का उद्घाटन बसंतपुर के मुखिया नेहा मौसम खेड़वार एवं वीरपुर के मुख्य पार्षद सुशील कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया। मौके पर मुखिया नेहा मौसम खेड़वार ने कहा कि इस फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से किसानों को उत्पादित फसल का उचित मूल्य मिल सकेगा। किसानों के हित के लिए यह एक अच्छी व्यवस्था है। मुख्य पार्षद वीरपुर नगर पंचायत शुशील कुमार ने कहा कि किसान को उत्पादित फसल का मूल्य सही रूप से मिले इसमें फार्म्स प्रोड्यूसर कंपनी बेहतर भूमिका अदा कर सकती है। किसानों के समूह के द्वारा इसे चलाया जायेगा। जो एक बेहतर प्रयास है। उक्त मौके पर कोसी केयर फाउंडेशन ट्रस्ट पिपरा खुर्द के अध्यक्ष बसंत कुमार सिंह, सचिव पिंटू कुमार मेहता, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार साह, एक्सक्यूटिव ऑफिसर बिजेंद्र कुमार साह , अजय कुमार सिंह, मौसम खेरवार सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।