AMIT LEKH

Post: जिलाधिकारी ने गंडक पार के प्रखंडों का किया भ्रमण

जिलाधिकारी ने गंडक पार के प्रखंडों का किया भ्रमण

हरख टोला, शिवपुर, पीपी तटबंध के विभिन्न प्वाइंटों पर किये जा रहे कटावरोधी कार्यों का किया निरीक्षण

कटावरोधी कार्य ससमय पूर्ण कराने का निर्देश

विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश

जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों से लिया फीडबैक

 

✍️ सह संपादक
– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। जिलाधिकारी,  दिनेश कुमार राय द्वारा आज ठकराहा, भितहां, मधुबनी प्रखंडों का भ्रमण कर संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।

इस दौरान प्रखंड तथा अंचल कार्यालयों, पीएचसी का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को ससमय सभी कार्यों को निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक शौचालय, जगिराहा, पंचायत सरकार भवन, ठकराहा तथा मधुबनी का जायजा लिया गया तथा माननीय जनप्रतिनिधिगण सहित आमजनों से फीडबैक लिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा संभावित बाढ़ एवं कटाव से बचाव हेतु की जा रही तैयारियों, चापाकल मरम्मति, अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री तथा मुआवजा का वितरण की समीक्षा की गई। इस क्रम में हरख टोला, शिवपुर, पीपी तटबंध के विभिन्न प्वाइंटों पर किये जा रहे कटावरोधी कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कटावरोधी  कार्यों का नियमित रूप से अनुश्रवण तथा निरीक्षण करते हुए ससमय कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, विपिन कुमार यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी,  सुजीत कुमार सहित संबंधित बीडीओ, सीओ तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Recent Post