सरकार को बिहार की ज्वलंत समस्याएं दिखती क्यों नहीं है,
या उनको यह देखना नहीं चाहते हैं
✍️ स्टेट हैड, अमित कुमार
– अमिट लेख
पटना, (आरोप-प्रत्यारोप)। बाबा धीरेंद्र शास्त्री के मामले पर चिराग ने कहा मेरी समझ में नहीं आता है सरकार को बिहार की ज्वलंत समस्याएं दिखती क्यों नहीं है, या उनको यह देखना नहीं चाहते हैं।
बार-बार लोगों की आस्था लोगों के विश्वास का मजाक उड़ाते हैं। और उस पर बयानबाजी करते हैं। हम हर बार कह चुके हैं कि व्यक्तिगत आस्था के विषय पर कौन किस चीज में आस्था रखता है। कोई तीसरा व्यक्ति उसको निर्धारित करने वाला कोई नहीं हो सकता है। आपकी जिस चीज में आस्था है मेरी उसमें नहीं हो सकती है यह व्यक्तिगत विश्वास का विषय सरकार का काम यह नहीं है। कि किसी के प्रकार का काम एक उनकी जरूरतों को पूरा करें कौन से बाबा आ रहे हैं, आ रहे थे, उनके ऊपर छोड़ दे। सरकार का काम नही है आस्था पर टिप्पणी करे छोड़ दे लोगो पर। सरकार जब हस्तक्षेप करती है तो ये लगता है कि सरकार असल मुद्दे से भटकाने का काम कर रही है।