AMIT LEKH

Post: चौतरवा थाना क्षेत्र में अलग अलग सड़क हादसे में दो की मौत

चौतरवा थाना क्षेत्र में अलग अलग सड़क हादसे में दो की मौत

दुर्घटनाग्रस्त एक स्कॉर्पियो और एक ट्रक थाने में कब्ज़े में लिया 

थानाध्यक्ष चौतरवा ने सड़क हादसे में दो लोगों के मरने की पुष्टि की

✍️ अमिट लेख

बगहा, डेस्क। अलग- अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि तीनों जख्मी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। दरअसल  शनिवार को चौतरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिशया चौक के पास एक बाइक और एक गैस सिलेंडर लादे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रुपवलिया निवासी संतोष राम की पत्नी सुदामा देवी (60) और सिपाही राम को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया गया। जबकि सुदामा देवी की पुत्री छठी (25) को पीएचसी लौरिया भेज दिया गया। इस दौरान इलाज के क्रम में सुदामा देवी की मौत हो गई है। जबकि दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है।

दूसरे हादसे में एक की मौत एक की स्थिति नाजुक :

शनिवार की सुबह चौतरवा थाना क्षेत्र के पड़री के पास स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो लोगों को रौद दिया। इस घटना में बहुअरवा फार्म निवासी विद्यार्थी चौधरी का पुत्र संतोष पासी (33) और पड़ोसी ललन पासी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि संतोष परसौनी दवा कराने के लिए जा रहा था। इसी दौरान स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया। जहां इलाज के दौरान संतोष पासी की मौत हो गई है। जबकि बेहतर इलाज के लिए ललन पासी को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस हादसे में एक स्कॉर्पियो और एक ट्रक को जप्त कर लिया गया है।

Comments are closed.

Recent Post