AMIT LEKH

Post: जाप सुप्रीमों लहलादपुर पहुँच कर परिजनों को दिया संतावना

जाप सुप्रीमों लहलादपुर पहुँच कर परिजनों को दिया संतावना

राजेपुर थाना अंतर्गत लहलादपुर गांव में बीते दिनों रूपलाल राय जी के पुत्र राजकुमार राय की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी

शनिवार को जाप सुप्रीमों पप्पू यादव उनके आवास पर गए और उनके शोक संतप्त परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की

✍️ कार्यालय प्रतिनिधि
– अमिट लेख

मोतिहारी, (पूर्वी चंपारण)। जिला के तेतरिया प्रखंड स्थित राजेपुर थाना अंतर्गत लहलादपुर गांव में बीते दिनों रूपलाल राय जी के पुत्र राजकुमार राय की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।

शनिवार को जाप सुप्रीमों पप्पू यादव उनके आवास पर गए और उनके शोक संतप्त परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि प्रदेश में अपराधियों के बीच कानून का भय समाप्त हो गया है। आज भी प्रदेश में पदाधिकारियों का चरित्र नहीं बदला, जिस वजह से अपराधियों पर अंकुश लगाना संभव नहीं हो सका है। राज्य के सीमावर्ती इलाके से आने वाले अपराधियों को रोकने के लिए एक कुशल रणनीति की जरूरत है।

लेकिन, अधिकारियों ने कभी इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी, जिस वजह से अपराधी आज भी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देने में नहीं हिचकते हैं। सरकार को एक बार फिर से प्रदेश में कानून का इकबाल स्थापित करने के लिए स्थानीय स्तर पर कड़ाई करने और अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के जरिए तीन महीने के अंदर सजा देने की जरूरत है। मैं, इस मामले में भी सरकार से आग्रह करूँगा कि हत्यारे बाइकर्स को पकड़कर उन्हें स्पीडी ट्रायल से सजा दी जाए। मृतक के परिजनों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है इसलिए हमने पार्टी की ओर से उन्हें ₹60000 की आर्थिक मदद दी है।

Recent Post