AMIT LEKH

Post: सीएम के उड़ीसा जाने की चर्चा से.बीजेपी में मची खलबली

सीएम के उड़ीसा जाने की चर्चा से.बीजेपी में मची खलबली

बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा संजय जायसवाल ने व्यक्त की प्रतिक्रिया

कहा सीएम को उड़ीसा के मुख्यमंत्री से सीखना चाहिए

✍️ स्टेट हेड, अमित कुमार
– अमिट लेख

पटना, (विशेष)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उड़ीसा जाने की चर्चा है। और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात के आसार है। इसको लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने विरोधी दल का फर्ज़ निभाते हुये अपना ठीकरा फोडा है।

वैसे बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जैसे निशाने पर फिट बैठा रखा है। एक बात और गौर करने की है कि प्रदेश अथवा केंद्रीय राजनीति से जुड़े भाजपा के कद्दावर नेता, जब भी बिहार का जिक्र होता है, बिन सोंचे समझे अपना सारा गुब्बार आसन्न जेडीयू राजद के महागठबंधन सरकार पर निकालने लगते है। ऐसे में मुख्यमंत्री की आगामी उड़ीसा यात्रा भला कैसे बिना नज़र व टोटका उतारे पूरी हो जाये। सूबे में कुर्सी के लिए हर करतब पर उतरे पक्ष-विपक्ष के नेताओं का आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला चल निकला है। महसूस किया जाने लगा है की नीतीश कुमार के भाजपा से अलग होते हीं वर्षों तक बिहार की हुकूमत में सांझी भागीदारी निभानेवाले बीजेपी को अब बिहार की शासन प्रणाली बिलकुल पसंद नहीं। शायद कुर्सी विछोह को विरोधी पक्ष भुला नहीं पा रहा है। तभी तो आसन्न सरकार की हर एक कदम पर इनकी खास नज़र हैं। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी अब नीतीश कुमार को नसीहत देने में दिलचस्पी दिखा रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री की संभावी उड़ीसा यात्रा पर टिप्पणी करते हुये कहा है की जाएं, मुलाकात करें और उनसे कुछ सीखे भी। जब नवीन पटनायक उड़ीसा के मुख्यमंत्री बने थे। उस वक्त उड़ीसा काफी ज्यादा गरीब राज्य था। लेकिन आज उड़ीसा में भारी संख्या में जो बिहारी है, वह काम कर रहे हैं। और यह नवीन पटनायक की देन है। यह बातें नीतीश कुमार को नवीन पटनायक से सीखनी चाहिए। सिर्फ मुलाकात करने से कुछ नहीं होगा। कांग्रेस ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उसको लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी बिना बात का मुद्दा बनाते है। कोई भी ऐसी घटना बताइए जिसमें बजरंग दल के लोगों का हाथ हो, वह सिर्फ और सिर्फ समाज सेवा करते हैं। असल मुद्दों से भटकाने का काम कांग्रेस करती है।

Comments are closed.

Recent Post