मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने बताया कि कार्यपालक के रवैया एवं उनके द्वारा सभी विकास कार्यों में बाधा डालने के विरोध में ये लोग आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं
✍️ प्रतिनिधि
– अमिट लेख
वीरपुर (सुपौल)। नगर पंचायत वीरपुर के कार्यपालक पदाधिकारी के विरोध में नगर पंचायत वीरपुर के परिसर में रविवार को मुख्य पार्षद सहित अन्य पार्षदों ने धरना प्रदर्शन किया। उक्त मौके पर जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने बताया कि कार्यपालक के रवैया एवं उनके द्वारा सभी विकास कार्यों में बाधा डालने के विरोध में ये लोग आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग की गई कि ऐसे कार्यपालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो। अथवा इन्हें यहां से स्थानांतरित किया जाए। उदाहरण के तौर पर इन्होंने बताया कि बीते 23 जनवरी की बोर्ड मीटिंग में सर्वसम्मति से कार्यपालक की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक वार्ड में पांच लाइट लगेंगे। लेकिन आज 4 महीने बीत जाने के बावजूद यह कार्य नहीं हो सका। यह कार्यपालक के नकारात्मक रवैये एवं उनके भ्रष्ट होने का सबूत है। इसी प्रकार सैकड़ों ऐसे विकास के कार्य है जिसे कार्यपालक अपने स्वार्थ के लिए लटकाए भटकाएं रखते हैं। इसके अलावे भी अन्य कई मुद्दे हैं। जिसको लेकर इन लोगो ने धरना प्रदर्शन किया है। इस मौके पर वीरपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।