AMIT LEKH

Post: जिलाधिकारी ने पीएसआर को किया बर्खास्त, काटा वेतन

जिलाधिकारी ने पीएसआर को किया बर्खास्त, काटा वेतन

चैलाहा पंचायत के पीएसआर को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने एनएमएसएस में अनियमितता के शिकायत पर बर्खास्त कर दिया है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष)। बंजरिया प्रखंड के चैलाहा पंचायत के पीएसआर को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने एनएमएसएस में अनियमितता के शिकायत पर बर्खास्त कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत के एक वार्ड सदस्य ने एनएमएसएस में गड़बड़ी करने का शिकायत किया था। जिस पर जांच करते हुए उक्त आरोप सही पाया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए पीएसआर अमित कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है। वही एक सप्ताह का वेतन भी काटा गया है। जिससे बंजरिया प्रखंड क्षेत्र के मनरेगा कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Recent Post