AMIT LEKH

Post: ठेकेदार हत्याकांड में छापेमारी तेज 4 संदिग्धों को दबोचा

ठेकेदार हत्याकांड में छापेमारी तेज 4 संदिग्धों को दबोचा

हत्या कांड मे संलिप्त अपराधियो के गिरफ्तारी के चार जिला की पुलिस कर रही छापेमारी

 

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष)। ठेकेदार ओमप्रकाश सिंह की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर व पूर्वी चम्पारण में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। पुलिस हत्या मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ठेकेदार के पिता प्रमोद कुमार सिंह उर्फ ब्यास जी के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ फेनहारा थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस का कहना है कि ओमप्रकाश की हत्या गैंगवार में की गई है। हत्याकांड में शामिल शूटरों की पहचान कर ली गई है। सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फेनहारा के इजोरबारा गांव के समीप शनिवार को ठेकेदार ओमप्रकाश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर डीएसपी राज के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। ठेकेदार के चालक फेनहारा कालूपाकड़ के मुकेश कुमार से घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी ली और उसे मुक्त कर दिया। सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर व पूर्वी चम्पारण जिले में अलग-अलग चार पुलिस टीम छापेमारी कर रही हैं। शूटर चिह्नित कर लिये गये हैं। शीघ्र बदमाशों की गिरफ्तारी होगी। एसपी ने बताया कि घटना के पीछे संतोष झा के गुर्गों के शामिल होने की आशंका है। हत्या की घटना के बाद छह मई की रात सीतामढ़ी, रूनीसैदपुर,  बेलसंड,  तरियाणी, मुजफ्फरपुर व फेनहारा के आसपास गांवों में छापेमारी की गई। सीतामढ़ी, शिवहर व अन्य जिलों के पुलिस अधिकारी भी सहयोग कर रहे हैं। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नमूने का संग्रह किया। पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि शूटर सीतामढ़ी के थे।

चार बदमाशों ने कर दी थी ठेकेदार की हत्या :

बदमाशों ने शनिवार सुबह 7:35 बजे फेनहारा थाना क्षेत्र के इजोरवारा गांव के समीप शिवहर जिले के बिजली विभाग के ठेकेदार ओमप्रकाश सिंह की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी। वे शिवहर जिले के लक्ष्मीनिया गांव के निवासी थे। गांव से अपनी गाड़ी से फेनहारा की ओर आ रहे थे। घर से महज ढाई किलोमीटर की दूरी पर घटना हुई। फेनहारा की ओर से आ रही टाटा सूमो पर सवार चार अपराधियों ने घेरकर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर दी थी।

Recent Post