AMIT LEKH

Post: एन एच 28 पर खौफनाक सड़क हादसे में दस घायल

एन एच 28 पर खौफनाक सड़क हादसे में दस घायल

चकिया एनएच 28 पर खौफनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए

घायलों में चार बच्चे पांच महिलाएं एवं एक पुरुष शामिल हैं, जिसमें तीन की स्थिति गंभीर है

 

✍️ रामबालक राम, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख

मोतिहारी, (दुर्घटना)। चकिया एनएच 28 पर खौफनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए। जिसमें तीन की स्थिति गंभीर है। घायलों में चार बच्चे पांच महिलाएं एवं एक पुरुष शामिल हैं। घटना सोमवार के अहले सुबह पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कुड़िया के सामने एनएच 28 पर घटित बताई गई है। सभी घायलों को एनएचआई के एंबुलेंस से ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया एवं बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया। गम्भीर रूप से घायलों में विकास कुमार झा व चंदा देवी तथा आशा कार्यकर्ता मीरा देवी जबकि अन्य घायलों में रजनी देवी, छोटी कुमारी, कविता झा बच्चों में सुनाक्षी, प्रियांशु कुमार ,नैतिक व सूर्यांश कुमार शामिल हैं। जिनकी पहचान ढाका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मलकानिया निवासी के रूप में बताई गई है। घटना को लेकर बताया गया है कि मांगी गई मन्नत के रस्मों को लेकर सभी घायल एक वाहन पर सवार होकर देवघर गये थे तथा वाहन स्वयं घायल विकास झा ही चला रहे थे एवं देवघर से मन्नत की रस्में पूरी कर घर लौट रहे थे कि उक्त स्थान पर वाहन किसी कारण वश अनियंत्रित होकर सड़क के बीचोबीच बने डिवाइड से टकरा गई जिस कारण वाहन चालक समेत सवार अन्य सभी घायल हो गए। अस्पताल में अचानक दस की संख्या में घायल पहुंचने से अफरातफरी मच गई तथा घायलों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई । वहीं अस्पताल में मौजूद चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों ने ने तत्परता से प्राथमिक उपचार किया एवं उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया।

Recent Post