AMIT LEKH

Post: वीरपुर : गोल चौक से बर्मा सेल तक सड़क यातायात नारकीय

वीरपुर : गोल चौक से बर्मा सेल तक सड़क यातायात नारकीय

उक्त सड़क में जहां एक तरफ बड़े बड़े गड्ढे बने हुए है। वही दूसरी तरफ इस मार्ग में उड़ते धूल से लोग काफी परेशान हैं

सूत्रों की माने तो उक्त सड़क एसएच एवं कोशी योजना के बीच पेंच में फंसा है

✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष प्रतिनिधि

अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। एसएस 91 में वीरपुर गोल चौक से बर्मा सेल तक की स्थिति काफी नारकीय बनी हुई है। उक्त सड़क में जहां एक तरफ बड़े बड़े गड्ढे बने हुए है। वही दूसरी तरफ इस मार्ग में उड़ते धूल से लोग काफी परेशान हैं। पिछले दो वर्षो से इसकी स्थिति बद से बदतर बनी हुई है। जबकि एसएच 91 से निकलकर बीरपुर को जोड़ने वाली यह प्रमुख सड़क है। लगभग एक किलोमीटर लंबे यह सड़क पिछले 2 सालों से लोगों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। लोग इस सड़क से उठने वाले धूलकणों के कारण इस सड़क को छोड़, गली कूचे का प्रयोग करने के लिए विवश हैं। जबकि यातायात की दृष्टि कोण से उक्त सड़क काफी महत्वपूर्ण है। वीरपुर गोल चौक से बलुआ ,बथनाहा ,फारबिसगंज ,पूर्णिया सहित अन्य जगहों को जाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इतना ही नहीं इसी सड़क के किनारे करोड़ों की लागत से बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक, भारत का दूसरा और दुनिया का पांचवा रिसर्च सेंटर (फिजिकल मॉडल सेंटर) का निर्माण किया जा रहा है। जहां भारत के विभिन्न प्रांतों के अलावा देश दुनिया के संबंधित बैज्ञानिक इस फिजिकल मॉडल सेंटर में नदी पर शोध करेंगे। उक्त मार्ग से वीरपुर हवाई अड्डे को भी जाया जाता है। सड़क की हालत बदतर होने के कारण सड़क से उठने वाले धूल से परेशान होकर फिजिकल मॉडल सेंटर निर्माण कंपनी के द्वारा यदा कदा सड़क पर पानी का छिड़काव भी किया जाता है। परंतु स्थिति  ऐसी है कि पानी का यह छिड़काव नाकाफी साबित हो रही है। वहीं सड़क से उठने वाले धूल से सड़क किनारे दुकानदारी कर दो वक्त की रोटी जुटाने के जुगार में लगे दुकानदार लगातार 10 से 12 घंटों तक उस घुल भरी वातावरण में सांस लेने को मजबूर हैं। जिस कारण दुकानदार सांस संबंधी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सूत्रों की माने तो उक्त सड़क एसएच एवं कोशी योजना के बीच पेंच में फंसा है। लेकिन आम जनता इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। वहीं सड़क निर्माण को लेकर शीर्ष कार्य प्रमंडल के कनीय अभियंता विकास कुमार ने बताया कि सड़क के निर्माण को लेकर शीर्ष कार्य प्रमंडल वीरपुर गंभीर है। सड़क के निर्माण हेतु बीते वित्तीय वर्ष 2022/23 में भी विभाग को सड़क निर्माण हेतु प्राक्कलन भेजी गई थी। परंतु फंड उपलब्ध नहीं किए जाने के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। सड़क के निर्माण को लेकर पुनः इस वित्तीय वर्ष 2023/24 में भी उक्त स्थल पर पीसीसी सड़क निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार कर ली गई है। जो विभाग को भेजे जाने की प्रक्रिया में है फंड उपलब्ध होते हीं तेजी से सड़क के निर्माण कार्य को प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Recent Post