इस आगलगी में लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर खाक हुआ
फायर ब्रिगेड के दमकल से आग पर मिल पाया काबू
✍️ रामबालक राम, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (आपदा)। चकिया थाना क्षेत्र के गांव गवन्द्रा के टोला धर्मपुर वार्ड 13 में सोमवार को अचानक लगी आग से दो परिवार का झोपड़ीनुमा चार घर जलकर स्वाहा हो गया। इस अग्निकांड में लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई।
घर को जलता देख गांव के लोग एकत्र हो कर अपने स्तर पर आग बुझाने में जुटे थे, कि उसी दौरान किसी ने फायर ब्रिगेड कार्यालय को अगलगी की जानकारी दी। अविलम्ब फायर ब्रिगेड की वाहन मौके पर पहुंच पूरी तरह से आग को बुझा दिया। जिस कारण आग फैलने से रुक गई तथा अगलगी की एक बड़ी घटना टल गई। अग्नि पीड़ितों में योगेंद्र मुखिया व सिकिंदर मुखिया एवं संजय सहनी तथा सोनेलाल सहनी शामिल हैं। इस अगलगी कांड में घर में रखा वस्त्र, आभूषण, अनाज, नगद समेत दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियां जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई है वहीं लाखों रुपए की परिसंपत्ती के क्षति होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।