AMIT LEKH

Post: जमीनी विवाद में मारपीट, आधा दर्जन घायल

जमीनी विवाद में मारपीट, आधा दर्जन घायल

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो मे हुई हिंसक झड़प में वार्ड सदस्य सहित पांच लोग गंम्भीर रूप से घायल हो गये है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया थाना क्षेत्र के खड़तरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो मे हुई हिंसक झड़प में वार्ड सदस्य सहित पांच लोग गंम्भीर रूप से घायल हो गये है। वार्ड सदस्य सविला खातुन ने थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि समसाद अली, नवसाद अली, सोनू अली सहित बारह लोग हथियार से लैस हो कर घर पर हमला कर दिये। जिसमें मेरे पति व पुत्र गंम्भीर रूप से घायल हो गये है। घायलो में सौकत अली वार्ड सदस्य सबिला खातुन, वाजुल अली, साजिद अली, सब्बा अली गम्भीर रूप से घायल हो गये है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी घायलो को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वही प्राथमिकि दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Recent Post