AMIT LEKH

Post: अपराध की योजना बनाते दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े

अपराध की योजना बनाते दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े

एक पिस्टल, दो बुलेट और एक मोटरसाइकिल के साथ दो मोबाइल सेट बरामद

✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। मझौलिया पुलिस ने अपराध की योजना बनाते समय दो अपराधियों को एक देसी पिस्टल और दो जिंदा गोली के साथ धर दबोचा है।

जबकि तीन अपराधी भागने में सफल रहे पुलिस ने उनके हलक से एक मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल भी बरामद किया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नानोसती जगदीशपुर मुख्य पथ में नानोसती न्यू पेट्रोल पंप के पास। पांच मोटरसाइकिल सवार अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना के आलोक में मझौलिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर दो अपराधियों को धर दबोचा। जबकि, तीन अपराधी भागने में सफल रहे पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल एवं दो जिंदा गोली बरामद किया है और एक मोटरसाइकिल तथा वह मोबाइल भी जप्त किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मझौलिया थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर वार्ड नंबर 11 निवासी प्रमुख कुमार 20 वर्ष पिता असेसर यादव एवं पुरुषोत्तमपुर तिवारी टोला निवासी सुकेश पटेल 20 वर्ष पिता प्रेमभूषण पटेल शामिल हैं। छापामारी दल में मझौलिया थाना के प्रशिक्षु दरोगा राजीव रंजन कुमार, जमादार बिहारी प्रसाद निराला आदि शामिल थे।

Recent Post