वहीँ भाजपा विरोधी दल से जुड़े कुछ लोग इस आयोजन को एक छलावा मान रहें है
✍️ ठाकुर रमेश शर्मा
– अमिट लेख
चम्पारण, (खेलकूद)। वाल्मीकिनगर, लोकसभा के अंतर्गत रामनगर प्रखंड में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिस क्रम में गत दिवस रविवार को रामनगर के अर्जुन विक्रम साह स्टेडियम में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न खेलों के खिलाडी अपनी-अपनी भागीदारी दिये।
बताते चले की इस कड़ी में मुख्य रुप से फुटबॉल वॉलीबॉल तो 100 मीटर दौड़ 400 मीटर दौड़ 15 समेटता कार्यक्रम की शुरुआत राज्यसभा सांसद सतीश दुबे, राम नगर विधायक भागीरथी देवी, बाबा श्रीराम सिंह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधुकर राय द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात, रामनगर के राम कृष्ण मिशन स्कूल के बच्चों के साथ खिलाडी मार्च पास्ट किए। राष्ट्रगान गाया गया फिर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। उपस्थित कार्यक्रम के संयोजक सुनील वर्मा, कार्यक्रम के प्रभारी एवं भाजपा नगर अध्यक्ष अभिषेक राय, दीपू श्रीवास्तव, प्रमोद साहू, उपेंद्र प्रसाद, दीपक दुबे, सुरेश गुप्ता, सूरज प्रसाद सिंह, पंकज झुनझुनवाला, जनक साह रहे। हालांकि, इस बाबत उधर हरीनगर से शेख औरंगजेब के साथ भाई अखलाक ने अपने बयान में कहा की आज़ादी का अमृत महोत्सव के नाम पर देश के धन का दुरुपयोग, सत्तारूढ़ पार्टी के केंद्र वाले कर रहे हैं। रामनगर विधानसभा कांग्रेसी नेता नरेश राम, महान समाजसेवी गोला बाजार के भाई अखलाक जो मानवाधिकार कार्यकर्ता है। उन्होंने, अपने बयान में बताया कि थोड़ी बहुत खर्च कर राशि बचाया जा रहा है। खेल से विकास की संभावनाएं टटोलने वाले बच्चों के हक़दारी में एकप्रकार से छलावा है। इनसे इतर कार्यक्रम के प्रभारी भाई अभिषेक राय ने बताया कि पूरे भारत में इस आयोजन को करके राष्ट्र निर्माण के बाबत इस आयोजन को “अमृत महोत्सव” के उपलक्ष में मनाया जा रहा है। और इससे बच्चों का बौद्धिक विकास होगा यही हमारा प्रयास है।