AMIT LEKH

Post: हत्या डकैती व शराब मामले मे दो गिरफ्तार

हत्या डकैती व शराब मामले मे दो गिरफ्तार

सदर एसडीपीओ श्री राज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी किसी घटना के अंजाम देने के फिराक में  इधर-उधर घूम रहे है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष)। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए पांच वर्षों से फरार चल रहे हत्या  डकैती व शराब के मामले में दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ श्री राज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी किसी घटना के अंजाम देने के फिराक में  इधर-उधर घूम रहे है। जिस पर टीम का गठन करते हुए कोटवा थाना क्षेत्र से कांड स०283/018 के मुख्य अभियूक्त सुधीर कुमार उर्फ लड्डू पिता महेन्द्र राम को गिरफ्तार किया गया है। वही कांड स० 343/022 के अभियूक्त अशोक यादव पिता हरी राय को गिरफ्तार किया गया है। जो शराब कांड का मुख्य अभियुक्त  है। उन्होने बताया कि पांच वर्षो से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।

Comments are closed.

Recent Post