AMIT LEKH

Post: रिहायशी इलाकों में सांप निकलने से ग्रामीणों में दहशत

रिहायशी इलाकों में सांप निकलने से ग्रामीणों में दहशत

ईंट के ढेर में छुपे सांप को निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर ने देखा तथा आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी

✍️ नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (प. चम्पारण)। थाना क्षेत्र के विजयपुर में एक निर्माणाधीन भवन से जंगली विषैला सांप कॉमन करैत का रेस्क्यू किया गया। सूत्र के मुताबिक भवन निर्माण के लिए रखे गए ईंट के ढेर में छुपे सांप को निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर ने देखा तथा आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी। लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना के तुरंत बाद स्नैक कैचर शंकर को रेस्क्यू के लिए भेजा गया। ईंट के ढेर में छुपे काफी मशक्कत के बाद विषैले कॉमन करैत का रेस्क्यू कर लिया गया। जिसे बाद में वीटीआर के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। बतादें इनदिनों गर्मी के कारण भोजन और ठंडे जगह की तलाश में ये जंगली जीव-जन्तु रिहायशी इलाके की तरफ चले आ रहे हैं। इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर अवधेश प्रसाद ने बताया कि गर्मी के बढ़ते ही जंगली जीव जंतु अक्सर रिहायशी इलाकों में चले आते हैं। हमें, सतर्क रहने की जरूरत है और ऐसी परिस्थिति में जीव जंतु को कोई हानि पहुंचाए बिना वन विभाग को सूचित करें।

Comments are closed.

Recent Post