AMIT LEKH

Post: लुट की योजना बना रहे आठ अपराधी गिरफ्तार

लुट की योजना बना रहे आठ अपराधी गिरफ्तार

पुलिस कप्तान के निर्देश पर फिल्मी एक्सन में घेरा बंदी कर किया गया गिरफ्तार

आठ अपराधियो को एक पिस्टल, दो देशी कट्टा, दस कारतूस, सात मोबाइल व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पुलिस ने अपराधियों के मंसूबों पर घटना को अंजाम देने के पूर्व ही पानी फेर दिया है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने बड़ी लूट की घटना के पूर्व ही आठ अपराधियो को एक पिस्टल, दो देशी कट्टा, दस कारतूस, सात मोबाइल व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।

अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस गिरफ्तार अपराधियो से पूछताछ में जुटी है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास खंगालने में भी जुटी है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर अरेराज डीएसपी सहित पुलिस ने हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कोबया में कार्रवाई किया है। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हरसिद्धि के कोबया में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इक्कठा हुए है। एसपी ने त्वरित कार्रर्वाई करते हुए अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, हरसिद्धि विक्रांत सिंह, पुअनि रविरंजन कुमार के साथ पुलिस टीम का गठन किया। गठित एसआईटी टीम ने सूचना सत्यापन के उपरांत वैज्ञानिक तकनीक से अपना जाल बिछाया। पुलिस ने घेराबंदी कर अभिनव कुमार उर्फ अभी, विक्की कुमार, महमद शहाबुदीन,राज रौशन कुमार,नरेंद्र कुमार,राहुल कुमार,लालबाबू कुमार व राजकुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, 07 मोबाइल व एक बाइक को ज़प्त किया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियो के विरुद्ध कांड दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।

Comments are closed.

Recent Post