AMIT LEKH

Post: विटीआर के मदनपुर वनक्षेत्र में लगी भीषण आग

विटीआर के मदनपुर वनक्षेत्र में लगी भीषण आग

बगहा- बाल्मीकि नगर पथ के किनारे मदनपुर वनक्षेत्र के जंगल में यह आग लगी है जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई है

✍जगमोहन काज़ी, संवाददाता

– अमिट लेख

हरनाटांड, (बगहा-ग्रामीण)। वाल्मीकी टाइगर रिजर्व अंतर्गत मदनपुर वन क्षेत्र के कक्ष संख्या 9  में लगी आग से जंगल का बड़ा भूभाग धू धू कर जल रहा है। बगहा-बाल्मीकि नगर पथ के किनारे मदनपुर वनक्षेत्र के जंगल में यह आग लगी है जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई है। अनुमान है की इस घटना में कई एकड़ जंगल के क्षेत्र तक धीरे धीरे आग फैल गया है। दरअसल गर्मी की आहट के साथ ही वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है और अलग अलग हिस्सों में आए दिन आग लगता रहता है। आग लगने के बाद आसपास के इलाकों में उसका राख उड़कर गिरने लगता है जिससे लोगों में भी बेचैनी बढ़ जाती है। बता दें की वन विभाग के पास फिलहाल आग पर काबू पाने का कोई समुचित संसाधन नहीं है जिसके कारण झाड़ियों के सारे आग नहीं बुझाई जाती है। वैसे तो वन विभाग को आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं है लेकिन प्रत्येक साल जंगल में आग लगने की घटनाएं घटती हैं और माना जाता है की जंगल में मवेशी चराने वाले चरवाहों द्वारा बीड़ी या सिगरेट जलाकर फेंकने की वजह से सुखी पत्तियों में आग लग जाता है और फिर यह विकराल रूप ले लेता है। इतना हीं नहीं नया हरा चारा के लिए भी मवेशी पालकों द्वारा जंगल में आग लगाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Comments are closed.

Recent Post