



अंतरराष्ट्रीय सीमा भारत नेपाल पर पुलिस बल व कस्टम इंस्पेक्टर एसएसबी बल के साथ ज्वाइंड फुट पेट्रोलिंग किया गया
✍️ तैयब अली चिश्ती, तहसील ब्यूरो
– अमिट लेख
निचलौल, (महराजगंज)। जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत पुलिस चौकी शीतलापुर प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष पटेल, एसएसबी शीतलापुर के प्रभारी उपनिरीक्षक रामानन्द दास तथा कस्टम इंस्पेक्टर ने किया जॉइंट फुट पेट्रोलिंग।
शीतलापुर चौकी प्रभारी मनीष पटेल व एसएसबी शितलापुर प्रभारी उपनिरीक्षक रामानन्द दास ने बताया। अवाँछनीय गतिविधियों व तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु। अंतरराष्ट्रीय सीमा भारत नेपाल पर पुलिस बल व कस्टम इंस्पेक्टर एसएसबी बल के साथ ज्वाइंड फुट पेट्रोलिंग किया गया।
बॉर्डर सुरक्षा के दृष्टिगत तथा अवाँछनीय गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु बॉर्डर पर एवं बॉडर क्षेत्रों में गस्त फुट पेट्रोलिंग, कैंपिंग, रात्रि गश्त इत्यादि की कार्रवाई करते हुये, अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के सभी नाकों-पकडण्डी रास्तों, भीड़भाड़ भरे सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी व सघन चेकिंग की गई। खास कर तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अंतरराष्ट्रीय सीमा भारत नेपाल पर एसएसबी बल के साथ जॉइंट फुट पेट्रोलिंग गया । इस मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल, एसएसबी बीओपी शीतलापुर प्रभारी उपनिरीक्षक रामानन्द दास, कस्टम इंस्पेक्टर हेड कांस्टेबल रामभरोस पटेल , कांस्टेबल अमरेश राय, सतीश चंद्र यादव, अंकित सिंह यादव, एसएसबी बल बीओपी सिक्लापुर, उप-निरीक्षक रामानंद दास, एएसआई के टीम लेप्चा, गामित अंकित, ओमपाल सिंह आदि जवान मौजूद रहे।