



भीतहा में अग्निपीड़ितों को भाजपा नेता विजय सिंह चंदेल ने बांटा राहत समग्री
✍️ अमित तिवारी, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
भीतहां, (प चम्पारण)। पछिया हवा के झोकों तथा भीषण गर्मी के बीच एक सप्ताह पूर्व में भीतहा थाना के समीप रेड़हा गांव में अचानक आग लगने से दर्जन भर घर जल कर पूरी तरह से नष्ट हो गया था। हालांकि लाखों की क्षति की पुष्टि की गई थी। इसी बीच समाजसेवी लोगों की मदद का हाथ अग्निपीड़ितों तक पहुंचा तथा उन्हें मदद का भरोसा भी दिया गया। इस अगली कड़ी में भाजपा के नेता सह मधुबनी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह चंदेल ने मंगलवार को अपने भाजपा समर्थकों के साथ महाराणा प्रताप सिंह की जयंती पर उनकी याद में दर्जनों अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांट कर उनके दर्द पर महरम लगाने का कार्य किया। एक समाज के धरोहर को आज के तारीख में जिंदा रखने की मिसाल कायम किया है। इस दौरान श्री चंदेल ने कहा कि इस आफत की घड़ी में भेद भाव तथा कोई ओछी राजनीति नहीं होनी चाहिये। हम तो चाहते हैं कि इन अग्निपीड़ितों को जल्द से जल्द सरकार के तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका फिर से घर बन जाये। तथा विशेष रूप से मैं आह्वान करता हूं कि इस दुख की घड़ी में अग्निपीड़ितों को बड़े से बड़े अमीर व समाजसेवी लोग उनके मदद के लिये आगे आयें। हम उनका स्वागत करेंगे। वही मुन्नी यादव, रमेश बैठा, लक्ष्मण यादव, हरदेव यादव, नन्दकिशोर शर्मा, बुद्धराम राम, लालबाबू राम तथा दिनेश राम ने संयुक्त रूप से कहा कि हमअग्निपीड़ितों को भगवान के तरफ से मदद भेजना उनके दूत विजय बाबू को इस नेक कार्य के लिये लगातार प्रेरित करना एक लक्ष्य की ओर ले जाना साबित होगा। इस तरह से उनके द्वारा महिलाओं के लिए दो अदद साड़ी, तथा जरूरत के कुछ अन्य सामग्री दिया गया है। जो इस समय के लिये बहुत बड़ी मदद है। इस दौरान संजय मिश्र, धनजंय पांडेय, परितोष राय, संतोष गुप्ता, सुरेश जायसवाल, जिला परिषद सदस्य छोटे शर्मा, संतोष कुमार संतोष गुप्ता आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।