



बगहा बनकटवा के विश्वभरनाथ मंदिर में आचार्य श्याम रंजन जी महाराज की अध्यक्षता में इलेक्ट्रॉनिक वाद्य यंत्र लगाया गया
✍️ अमित तिवारी, विशेष ब्यूरो
– अमिट लेख
पश्चिम चम्पारण। बगहा बनकटवा के विश्वभरनाथ मंदिर में आचार्य श्याम रंजन जी महाराज की अध्यक्षता में इलेक्ट्रॉनिक वाद्य यंत्र लगाया गया। इस दौरान आचार्य श्याम रंजन जी महाराज ने बताया कि सनातन धर्म की परम्पराओं की रक्षा तथा धार्मिक महत्व को देखते हुये 21 हजार रुपये की लागत से इस वाद्य यन्त्र को लगाया गया है। वहीं, इस इलेक्ट्रॉनिक वाद्य यंत्र को लगवाने के लिये दर्जनों भक्तों ने अपने मर्जी से दान दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि चंपारण के इस धरती पर बड़े-बड़े सैकड़ों मन्दिरों में इलेक्ट्रॉनिक वाद्य यंत्र उपकरण लगाने का दृढ़ निश्चय में संकल्प लिये हैं। हर हाल में सभी भक्तों को इसके लिये आगे आने की जरूरत है। इस दौरान रूपेश कुमार तिवारी, टुन्ना चौबे, अविनाश मिश्रा, मुखिया दुर्गेश ठाकुर, रवि राय, प्रिंस पाठक, नवीन सिंह, दीपक वर्मा, अभिषेक कुमार चौहान, लालबाबू साह, राजीव कुमार श्रीवास्तव, तथा उमाशंकर साहनी आदि दर्जनों भक्त मौजूद रहे।