



सिरसिया विश्वास वार्ड नंबर 4 के निवासी गोरख महतो उर्फ रामप्रवेश कुमार 24 वर्ष पिता रघुवीर महतो को, गिरफ्तार कर लिया है
✍️ सह- संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। चनपटिया थाना के सिरसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों जीविका दीदी मधु कुमारी की गई गोली मारकर हत्या के मामले में, साठी पुलिस ने वैज्ञानिक एवं मैनुअल अनुसंधान के क्रम में। छापामारी कर सिरसिया विश्वास वार्ड नंबर 4 के निवासी गोरख महतो उर्फ रामप्रवेश कुमार 24 वर्ष पिता रघुवीर महतो को, गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी. ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है।