



सात व्यक्ति फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं, जिनकी डॉक्टरों की देखरेख में अस्पताल में इलाज चल रही है
रिपोर्ट : संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के लतौना दक्षिण गांव शिवनगर वार्ड नंबर 9 में बुधवार की बीती रात्रि एक ही परिवार के महिला व बच्चे सहित सात व्यक्ति फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गए। परिजनों के द्वारा आनन-फानन में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया। सभी बीमार व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सात व्यक्ति फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं।
जिनकी डॉक्टरों की देखरेख में अस्पताल में इलाज चल रही है। फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए व्यक्ति 24 वर्षीय रमेश यादव, 25 वर्षीय तारा देवी, 17 वर्षीय संतोष कुमार, 15 वर्षीय पप्पू कुमार, 14 वर्षीय प्रियंका कुमारी, 2 वर्षीय बालक प्रियांशु कुमार और 5 वर्षीय सरस्वती कुमारी शामिल है। अस्पताल में मौजूद ग्रामीण संतोष कुमार सियोटा और परिजनों ने बताया कि मंगलवार के दिन में लगभग 11 बजे परिवार के सभी सदस्यों ने बासी खाना खाया था। रात 8 बजे के बाद सभी बीमार लोगों को उल्टी, दस्त, छाती दर्द और पेट दर्द होने लगा। रात भर ग्रामीण चिकित्सकों ने सभी को सलाइन चलाया। बावजूद किसी भी रोगी को राहत नही मिल पाई। बुधवार को सभी रोगियों को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां उसकी चिकित्सा जारी है। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर पुष्कर चंद्रा ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग का मामला है। मरीजों के सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। सभी मरीज खतरे से बाहर हैं।