AMIT LEKH

Post: छपरा की डायरी संकलन रूचि सिंह ‘सेंगर’

छपरा की डायरी संकलन रूचि सिंह ‘सेंगर’

अपहरण कांड का फरार आरोपित गिरफ्तार

संवाददाता

अमिट लेख

एकमा/सारण। व्यवहार न्यायालय व एसपी गौरव मंगला के आदेशानुसार एकमा थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के परसागढ़ बाजार गांव में छापेमारी कर अपहरण कांड के फरार आरोपित शैलेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दी है।

आपसी विवाद को लेकर महिला की पिटाई

एकमा/सारण। आपसी व घरेलू विवाद को लेकर असहनी गांव के रौशन पांडेय ने अपनी पत्नी लक्की कुमारी की पिटाई कर दी।

घायल लक्की कुमारी का प्राथमिक उपचार एकमा सीएचसी में किया गया। बताया जाता है कि इस संबंध में घायल महिला लक्की कुमारी के द्वारा रसूलपुर थाने में एक लिखित आवेदन पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

शराब मामले में छह आरोपित गिरफ्तार

एकमा/सारण। एकमा थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान गलिमापुर गांव में छापेमारी कर शराब मामले के फरार आरोपित जयप्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने एकमा-सहाजितपुर सड़क पर हुस्सेपुर गेट के समीप हंगामा कर रहे इसुआपुर थाना क्षेत्र के धामा परसा गांव के अरूण कुमार, जनता बाजार के सेन्दुवार गांव के विवेक रंजन, सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी अनिल कुमार राय, सोंधानी मीरा टोला गांव निवासी संतोष राय व ब्रह्म स्थान भीष्मपुर निवासी धनंजय कुमार चौरसिया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई की है।

Comments are closed.

Recent Post