



पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चोरमा एकावना डिह गांव में शॉर्ट से अचानक लगी आग लगने से दर्जनों घर जलकर राख हो गए है
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी (विशेष)। पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चोरमा एकावना डिह गांव में शॉर्ट से अचानक लगी आग लगने से दर्जनों घर जलकर राख हो गए है। जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी सुरेश गिरी उपलेर् गिरी के घर में बिजली शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिसमें एक महिला प्रभा देवी बुरी तरह झुलस गई है। जिसका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। वही घर में रखे चारा काटने वाला मशीन, साइकिल, गेहूं, मक्का, व आवश्यक कागजात जलकर राख हो गया है। घटना के सूचना पर पहुंची अग्निशमन दास्तां की टीम व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है। बताया जाता है कि उक्त महिला अपने नतिनी को लेकर झोपडी में सोई थी कि अचानक आग लग गया और अपनी नतिनी को बचाने के चक्कर में बुरी तरह झुलस गई।