AMIT LEKH

Post: बालिका गृह पर बनी फिल्म “नफीसा” का टीजर हुआ लांच

बालिका गृह पर बनी फिल्म “नफीसा” का टीजर हुआ लांच

‘नफीसा’ बिहार के शेल्टर होम में हुई घटना को पर्दे पर जीवंत करेगी और असली सच्चाई भी बताएगी

रिपोर्ट : विश्वमोहन चौधरी”सन्त”

(प्रस्तुति, प्रमंडलीय ब्यूरो छपरा)

– अमिट लेख
हाजीपुर, (वैशाली)। हिंदी फिल्म “नफीसा” के टीज़र लांच होने के उपरांत। स्थानीय कलाकारों ने कोनहारा घाट पर बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित गंगा आरती में सम्मलित हो कर माँ गंगा का आशीर्वाद लिया।  फ़िल्म राइटर एवं डायरेक्टर कुमार नीरज मुंबई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस आरती से जुड़े और लोगो से बातचीत की।  उन्होने बताया नफीसा हमारी मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है।  ‘नफीसा’ बिहार के शेल्टर होम में हुई घटना को पर्दे पर जीवंत करेगी और असली सच्चाई भी बताएगी।  इस फ़िल्म में बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश अचार्य के निर्देशन में गाने फिल्माये गये हैं। कई जानी मानी कलाकारों को इस फ़िल्म का हिस्सा बनाया गया है।  गदर फेम कैमरा मैन नजीब खान जी को फ़िल्म से जोड़ा गया है।  अभी इस शुभ और पवित्र घड़ी में फ़िल्म का टीज़र रिलीज कर रहा हूं।  जल्द ही ट्रेलर आप सभी के साथ शेयर करूंगा।इस फ़िल्म के कलाकार नवनीत कुमार ने टीज़र लांच पर कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा जैसे पवित्र दिन पर फ़िल्म का टीज़र लांच किया गया है।  हमसभी काफी उत्साहित है। कौनहारा घाट पर हो रहे माँ गंगा की आरती में सम्मलित हो कर फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया।  फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। अब लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सिनेमा सच्ची घटना से प्रेरित है। यह आने वाली बीवी फ़िल्म मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह की ऐसी सच्चाई को सामने रखने का काम करेगी।  जिससे लोग अवगत नहीं हैं। वहां कैसे लड़कियों के साथ जुल्म, शोषण किया गया है। वहां रह रहीं लड़कियों को किस तरह की प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। यह तमाम सच्चाई इस फ़िल्म में देखने को मिलेगी। नई पीढ़ी को इस फिल्म से कई सीख मिलेगी। अपने माता पिता की देख रेख एवं उनकी सलाह की अनदेखी कभी नही करनी चाहिए।  इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय मुज़फ़्फ़रपुर के प्राचार्य आलोक गौतम, राष्ट्रीय युवा गाँधी संघ नगर सचिव राजन कुमार, ऐसना कुमारी, अनीश कुमार, बच्ची मिश्रा, शकुंतला देवी, अन्नू कुमारी, रवि सुंदरम, अभिषेक रंजन, अमित कुमार, प्रधान पुजारी महाकाल बाबा आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post