AMIT LEKH

Post: प्रतिबंधित औषधियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया

प्रतिबंधित औषधियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया

एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी के गश्त दल ने अपनी ड्यूटि के दौरान भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर प्रतिबंधित औषधियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया

✍ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता

– अमिट लेख

वीरपुर,(सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी के गश्त दल ने अपनी ड्यूटि के दौरान भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर प्रतिबंधित औषधियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से इन्हे सूचना मिली थी कि सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी के पीलर संख्या 201 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित औषधियों  की तस्करी होने वाली है । सूचना की पुष्टि करने के उपरांत एक विशेष गश्त दल का गठन किया गया। उप-निरीक्षक जगदीश चंद साहा के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी सकलदेव यादव एवं अन्य दो का गश्त दल चिंहित स्थान में निर्धारित मार्ग पर सतर्कता के साथ ड्यूटि करने लगे। कुछ समय उपरांत गश्त दल को एक व्यक्ति  मोटर साइकल से भारत से नेपाल की तरफ जाता दिखा। गश्त दल के द्वारा उसे रोककर पूछताछ की गई एवं उसकी तलाशी ली गई। जिसमे उक्त व्यक्ति के पास के बैग से ट्रिमोल की 4800 कैप्सुल प्राप्त हुआ। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान कुमियाही सुनसरी नेपाल निवासी सरफराज आलम के रूप में की गई। आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त की गई औषधियो एवं मोटर साइकिल के साथ हिरासत में लिए गए  व्यक्ति को बीरपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post