



नौरंगिया थाना क्षेत्र के दरदरी पंचायत के नौरंगिया समुदायिक भवन में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया
✍ नंदलाल पटेल, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
वाल्मिकीनगर, (प. चंपारण)। नौरंगिया थाना क्षेत्र के दरदरी पंचायत के नौरंगिया समुदायिक भवन में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें हरनाटांड प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर राजेश कुमार अवस्थी, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ वेद प्रकाश के द्वारा पंचायत के लोगों का निशुल्क इलाज कर, मुफ्त दवा वितरण किया गया। मेडिकल कैंप के आयोजन क्रम में क्रमशः लालमोहन गोंड पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी, चंद्रशेखर मुखिया, पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी सिकंदर राम, वार्ड सदस्य दुलार मुसहर, उपेंद्र चौधरी, अजय मिस्त्री, महेश्वर काजी व रूपनारायण काजी उपस्थित रहे।