AMIT LEKH

Post: बानूछापर में नाला व निर्माण पर खर्च होंगे 3.34 करोड़ : गरिमा

बानूछापर में नाला व निर्माण पर खर्च होंगे 3.34 करोड़ : गरिमा

विस्तारित नगर निगम के वार्ड 27, 28 व 29 में क्रमशः प्राथमिकता के आधार पर बुनियादी सुविधाओं के ढांचागत विकास पर जोर

जेठ की चिलचिलाती दुपहरी में दलबल सहित नाला निर्माण की योजनाओं का स्थल निरीक्षण करतीं दिखीं महापौर व आयुक्त

✍ सह-संपादक

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)।  नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि करीब तीन दशक से विकास की राह देखते पूरे बानूछापर मुहल्ले का चतुर्दिक विकास मेरी पहली प्राथमिकताओं में शामिल है।

नगर निगम सरकार की पहली कैबिनेट और बोर्ड की बैठक में बानू छापर की तीनों वार्ड 27, 28 और 29 के वर्ष 2023 में ही बुनियादी सुविधाओं के ढांचागत विकास की दर्जनों बुनियादी योजनाओं को सर्व सहमति से स्वीकृति दी गई है। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि उसकी पहली कड़ी में शुरू होने वाली कुल तीन करोड़ 34 लाख 5700 की कुल 14 योजनाओं के प्राक्कलन को प्रशासनिक स्वीकृति देकर ई टेंडरिंग से निविदा जारी करने के लिए अभिलेख जा चुका है।

नगर निगम की महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया इसके तहत जल निकासी, जल जमाव से बचाव और सुविधाजनक आवागमन उपलब्ध कराने को पहली प्राथमिकता दी जा रही है। अबकी की योजनाओं में कृष्णा नगर, बुद्ध नगर, हाजमा टोला, बैकर्स कॉलोनी, तेल डिपो आदि मुहल्ल्लों के समस्या ग्रस्त सैकड़ों परिवारों को आरसीसी नाला बनाने व निर्माण कार्य से जल जमाव से मुक्ति दिलाने का कार्य किया जाएगा। वही इसके बाद की कड़ी में अन्यान्य क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का ढांचागत विकास किया जाएगा। जेठ की चिलचिलाती धूप के बीच पूरी दुपहरी में दलबल सहित सड़क व नाला निर्माण की योजनाओं का स्थल निरीक्षण करतीं दिखीं महापौर गरिमा देवी सिकारिया एवं आयुक्त शम्भू कुमार का मुहल्ले वासियों ने उत्साह पूर्वक स्वागत किया। इस मौके पर स्थानीय नगर पार्षद इंद्रजीत यादव, पार्षद पति सोने लाल गुप्ता, अभियंता सुजय सुमन, अभियंता मनीष कुमार आदि मुश्तैद दिखे।

Comments are closed.

Recent Post