



बताया जाता है कि अभियंता रवि शास्री की ये दुसरी शादी है, जो 4 साल पहले ही हुई है, इससे पहले हुई शादी में उनका तालाक हो चुका है। जिसके बाद उन्होने दुसरी शादी की
✍ जितेन्द्र कुमार, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख
सुपौल,(विशेष)। सुपौल में जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता की पत्नी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है। उनकी पत्नी की लाश घर में फर्श पर पङी हुई मिली जिसके बाद एसपी खुद पहुँचकर मामले की जांच कर रहे है।
सहायक अभियंता का आवास डीएम आवास के ठीक बगल में अवस्थित है। जहां अभियंता दम्पति रहा करते थे। बताया जाता है कि अभियंता रवि शास्री की ये दुसरी शादी है। जो 4 साल पहले ही हुई है। इससे पहले हुई शादी में उनका तालाक हो चुका है। जिसके बाद उन्होने दुसरी शादी की। बताया जाता है कि सहायक अभियंता रवि शास्त्री रात में वो अपने घर में नही थे। जिसको लेकर पुलिस उनसे पुछताछ कर रही है। वही इस घटना की जांच के लिए एफ एस एल की टीम को भी बुलाया गया है। एसपी ने बताया कि मामले को लेकर मृत महिला के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। जल्द ही वैज्ञानिक अनुंसधान कर मामलें की खुलासा किया जायेगा।