



त्रिवेणीगंज अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों व गणमान्यजनों के साथ बैठक कर त्रिवेणीगंज बाजार में लगने वाले जाम के परिपेक्ष्य में गंभीर अतिक्रमण समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए विस्तृत चर्चा की
✍ संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज,(सुपौल)। अनुमंडल सभागार में बुधवार कि संध्या 4:00 बजे त्रिवेणीगंज अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों व गणमान्यजनों के साथ बैठक कर त्रिवेणीगंज बाजार में लगने वाले जाम के परिपेक्ष्य में गंभीर अतिक्रमण समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए विस्तृत चर्चा की।
अनुमंडल पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों व्यापारियों व गणमान्यजनों से सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि दोनों बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। उससे कैसे निजात पाया जाए। लोगों से सुझाव लिया गया है। अपने हिसाब से कानून अपना काम करेगा ही, वहां, जो भी छोटे-मोटे फुटकर व्यवसाय करने वाले ठेला दुकानदार सब्जी वाले को व्यवस्थित कर जाम की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।
बैठक में राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह वार्ड पार्षद सज्जन कुमार संत भाजपा नेता प्रदीप कुमार सिंह मुन्ना, नरेंद्र ऋषि उप मुख्य पार्षद, गीता देवी प्रखंड प्रमुख, काजल देवी बीईओ, पूनम सिन्हा सीडीपीओ, पूजा कुमारी स्वास्थ्य प्रबन्धक, एस अदीब अहमद माले नेता, जयनारायण यादव, त्रिवेणीगंज राजद प्रखंड अध्यक्ष दुर्गी सरदार, बभंगामा के पूर्व मुखिया मो.सिद्दीक त्रिवेणीगंज नगर परिषद के लेखापाल घनश्याम कुमार डीके यादव सहित गणमान्यजन शामिल थे।