AMIT LEKH

Post: बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का चकिया में भव्य स्वागत

बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का चकिया में भव्य स्वागत

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बृजेश पांडे की  माताजी  के साथ जाने के क्रम में इमादपट्टी स्थित चुन्नू जी के साथ आम जनता और कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर पुरजोर स्वागत किया

✍ रामबालक राम, जिला ब्यूरो

– अमिट लेख

मोतिहारी/चकिया। अखिल भारतीय कांग्रेस सचिव सह बिहार प्रभारी अजय कपूर के साथ बिहार प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस के डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह एवं पूर्व सांसद जगदीश शर्मा का पटना से गोविंदगंज के गांव जितवारपुर स्थित पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बृजेश पांडे की  माताजी  के साथ जाने के क्रम में इमादपट्टी स्थित चुन्नू जी के साथ आम जनता और कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर पुरजोर स्वागत किया। पार्टी के कार्यकर्ता व लोकप्रिय मुखिया  बाबू यादव, राजदेव प्रसाद सिंह, प्रेम शाह, राजेश्वर प्रसाद, युवा हृदय सम्राट इश्तियाक आलम, युवा नेता मुमताज आलम, खालीद एकबार, राजद नेता मोहम्मद जामी, वीरेंद्र पांडे, रंजीत कुमार,संजय चौधरी, अरबिन्द साह, प्रमोद कुमार, नेजामूदीन अंसारी, के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post