इन्कार करने पर बाॅण्ड्री तोड़ा व छड़, सिमेन्ट उठा ले गये
शकिल अहमद के आवेदन पर चंद्रहिया के पांच लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है
आरोपितों में उक्त गांव के अर्जुन राय, योगेन्द्र राय, चंदेश्वर साह, उपेन्द्र पंडीत व भन्नु भगत का नाम शामिल हैं
✍️ रवि शर्मा, संवाददाता
– अमिट लेख
पिपराकोठी, (पूर्वी चम्पारण)। बीस लाख की रंगदारी देने से इन्कार करने पर भाई बहन को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में कराया गया।उक्त मामले में मोतिहारी नकछेद टोला निवासी शकिल अहमद के आवेदन पर चंद्रहिया के पांच लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपितों में उक्त गांव के अर्जुन राय, योगेन्द्र राय, चंदेश्वर साह, उपेन्द्र पंडीत व भन्नु भगत का नाम शामिल हैं। उसने बताया है कि उसकी मां शकिला खातुन ने 9 कठ्ठा 13 धुर जमीन बक्सीशनामा कर दिया। तबसे सूर्यपुर पंचायत के पड़ौलिया स्थित उक्त जमीन उसके दखल कब्जे में है। इधर जब वह जमीन पर चाहरदिवारी करा रहा है। इस दौरान उक्त सभी लोग आए और गाली-गलौज करते हुए कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर दिये। मना करने पर बीस लाख रंगदारी देने पर ही कार्य कराने की बात कहने लगे। जब उसने रंगदारी देने से इन्कार किया। तो सभी बाउंड्री तोडने लगे। जिन्हें बाउंड्री तोडने से रोकने के लिए जब उसका भाई व बहन सहजादी प्रवीण गई। तो बहन का बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और कपड़े फाड़ दिए तथा दोनों को लाठी डंडे से पीटकर जारी कर दिया। इस पर के लोगों ने बीच बचाव किया और इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ती कराया। इसके अतिरिक्त शकील ने सिमेन्ट की बोरी व छड़ ट्रेक्टर पर लाद कर लें जाने का आरोप भी उक्त रंगदार हमलावरों पर लगाया है।