AMIT LEKH

Post: प्रधानाध्यापक एवं बाल संसद के सूझबूझ से टली बड़ी घटना

प्रधानाध्यापक एवं बाल संसद के सूझबूझ से टली बड़ी घटना

आग तेजी से बसवारी की ओर फैल रही थी, जिससे बहुत बड़ी अप्रिय घटना घट सकती थी, लेकिन प्रधानाध्यापक एवं बाल संसद के सूझबूझ से आग पर कंट्रोल पाई गई

✍️ सुमन मिश्रा

– अमिट लेख

अरेराज, (विशेष)। उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलानारी के समीप बसवारी में अचानक आग लग गई।आग को देखकर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के बीच भय का माहौल उत्पन्न हो गया। इसकी सूचना ग्रामीण मिंटू कुमार मिश्र द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। उधर आग तेजी से बसवारी की ओर फैल रही थी। जिससे बहुत बड़ी अप्रिय घटना घट सकती थी। लेकिन प्रधानाध्यापक एवं बाल संसद के सूझबूझ से आग पर कंट्रोल पाई गई। विद्यालय में लगे पानी टंकी से बच्चों द्वारा आग पर पानी डालकर एवं बांस डंडे से आज को आगे बढ़ने से रोका गया।फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया था।प्रधानाध्यापक एवम बच्चों के बहादुरी की प्रशंसा फायर ब्रिगेड की टीम ने भी की।

Comments are closed.

Recent Post