AMIT LEKH

Post: धरने पर बैठी हिंदू पत्नी, 4 गिरफ्तार पर शौहर फरार

धरने पर बैठी हिंदू पत्नी, 4 गिरफ्तार पर शौहर फरार

बता दें कि तुरकौलिया थाना के सेमरा बेलवतिया गांव में धरना देने के साथ ही पीड़ित महिला ने धोखेबाज पति तालिक रेजा सहित पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चंपारण में एक हिन्दू महिला अपने मुस्लिम पति के घर पर लगातार धरना पर बैठी है। इस मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति के माता पिता और दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, कथित लव जिहाद का आरोपी पति और इस मामले का मुख्य आरोपी तालिक रेजा फरार होने में सफल रहा है। बता दें कि तुरकौलिया थाना के सेमरा बेलवतिया गांव में धरना देने के साथ ही पीड़ित महिला ने धोखेबाज पति तालिक रेजा सहित पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। इस मामले में तुरकौलिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, महिला बुधवार की शाम उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से तुरकौलिया के सेमरा बेलवतिया गांव में अपने धोखेबाज पति की तलाश करती पहुंची थी। इसके बाद से ही वह पति तालिक रेजा के घर के बाहर अपने हक के लिए धरना दे रही है। महिला के गांव में पहुंचने और अपनी पूरी आपबीती से गांव के लोगों को वाकिफ कराने के बाद गांव में हंगामा मच गया है। सभी की जुबान पर ग्रामीण युवक के राजसी तौर तरीके और महिला के साथ धोखेबाजी की चर्चा है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी महिला प्रीति कुमारी से सेमरा बेलवतिया गांव निवासी तालिक रेजा ने प्यार किया। प्यार परवान पर चढ़ा तब तक तालिक दुबई कमाने चला गया। वहां से तालिक ने वीजा बनवाकर प्रीति को दुबई बुला लिया। इसके बाद दुबई में ही प्रीति का धर्म परिवतन करवाकर हिंदू धर्म से इस्लाम धर्म कबूल कराकर शादी रचा ली। धर्म परिवर्तन और निकाह के कागजात प्रीति के पास मौजूद हैं. चार सालों तक बतौर पति पत्नी रहने के बाद तालिक रेजा ने प्रीति को धोखा देकर उसके सारे कागजातों को लेकर दुबई से अपने गांव सेमरा बेलबतिया आ गया। तालिक रेजा के भारत आने और फिर सम्पर्क तोड़ लेने से प्रीति परेशान हो गई। इस बीच सभी कागजातों को फिर से बनवाकर प्रीति घर बुलंदशहर पहुंची। जहां से प्रीति पति तालिक रेजा के घर का पता लगाते हुए बुधवार की शाम सेमरा बेलबतिया पहुंची। यहां पहुंचने पर प्रीति को जानकारी मिली कि उसका पति तालिक रेजा दूसरी शादी रचा ली है। साथ ही घर में प्रवेश नहीं देने पर प्रीति बुधवार की सुबह से ही पति के घर के दरवाजे पर धरना पर बैठी है। इसके साथ ही प्रीति ने तुरकौलिया थाना में आवेदन देकर पति तालिक रेजा, पति के पिता मां और दो भाइयों को आरोपी बनाया है। तुरकौलिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति के पिता मां और दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पति तालिक रेजा फरार होने में सफल रहा है। सदर एएसपी राज ने बताया कि बुलंदशहर की महिला ने तुरकौलिया थाना में सेमरा बेलवतिया गांव के तालिक रेजा सहित पांच परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पति तालिक रेजा फरार है जिसे गिरफ्तार करने का पुलिस छापेमारी कर रही है।

Recent Post