AMIT LEKH

Post: गांजा नहीं पीने देने पर धारदार हथियार से किया हमला रेफर

गांजा नहीं पीने देने पर धारदार हथियार से किया हमला रेफर

दोनों ने मेरे ऊपर तलवार और मांस काटने वाले धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया है मेरा दायां पैर काट कर मुझे पेड़ के पीछे फेंक दिया और भाग गया

✍️ संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के  कड़हरवा वार्ड नम्बर 9 आज रोज शुक्रवार को दिन में कड़हरवा निवासी  28 वर्षीय देवनारायण मंडल ने बताया कि कुमियाही हाट पर एक मीट होटल में बैठकर गांजा पी रहे थे। उसी वक्त पड़ोसी गांव बेलोखड़ा से दो व्यक्ति आये और गांजा मांगे तो मेरे द्वारा बोला गया कि आप अपना चिलम में लीजिए हम अपना चीलम में ले रहे हैं।

इसी बात से नाराज होकर दोनों ने मेरे ऊपर तलवार और मांस काटने वाले धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया है। मेरा दायां पैर काट कर मुझे पेड़ के पीछे फेंक दिया और भाग गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा जख्मी व्यक्ति को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है। जहां अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.सुमन कुमारी द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया  ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.सुमन कुमारी ने बताया कि जख्मी पर किसी धारदार चीज से हमला कर जख्मी का दायां पैर काट दिया गया है पैर की हड्डी तक कट गई है जख्मी व्यक्ति को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया है। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया घटना संज्ञान में है। परिजन के तरफ से अभी आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन देने पर जांच उपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Recent Post