ग्यारहवी कक्षा के नामांकन में सभी तरह के शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट देगा विद्यालय
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा आयोजित वर्ग दसवीं की माध्यमिक परीक्षा-2023 का परीक्षा फल घोषित होने के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय से कुल 241 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें सभी छात्र- छात्रा सफल घोषित किए गए। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय का परीक्षा फल निम्न प्रकार से रहा। छात्र आर्यन कुमार ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉपर बना है। वही रोहिणी कुमारी ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय तथा विश्वजीत सिंह ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान हासिल किया है। 90 से 99 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 26 रही। वही 45 परीक्षार्थियो ने 80 से 90 प्रतिशत अंक, 76 परीक्षार्थियों ने 70 से 80 प्रतिशत अंक तथा 58 परीक्षार्थियों ने 76 से 70 प्रतिशत अंक हासिल किया है। शेष परीक्षार्थियों का अंक 50 से 60 प्रतिशत के बीच रहा। विद्यालय के कुल 26 परीक्षार्थियों ने 90 से 99 के बीच अंक प्राप्त किए हैं, जिनमें आर्यन कुमार, रोहिणी कुमारी, विश्वजीत सिंह, शुभम पांडेय, सानिया जहां, रोहण सिंह, जया कुमारी, सागर कुमार सिंह, रोशन सिंह, अभिजीत कुमार, सुंदरम कुमार सिंह, पीयूष राज, हर्ष शाश्वत, मणी मंजूल, शौर्य राज, निगाल सिंह, श्रुति सिंह, सौरव कुमार, रुकैया फातमा, शिवम कुमार, मांडवी कुमारी, आयुष कुमार, अजय कुमार, अंकिता कुमारी एवं आयुष कुमार सिंह आदि हैं। विद्यालय टॉपर आर्यन कुमार ने विज्ञान और संस्कृत विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने विद्यालय के शत-प्रतिशत परीक्षाफल पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कुल 241 परीक्षार्थियों में से 26 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान- सम्मान बढ़ाया है, उन्होंने कहा कि यह परीक्षा फल अभी तक का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा फल है उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी। प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ परीक्षाफल पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह परीक्षा फल शिक्षकों की मेहनत, छात्र-छात्राओं के लगन तथा उनके अनुशासन का परिणाम है, उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को शुभकामना देते हुए घोषणा किया कि जो बच्चे 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उनका ग्यारहवी कक्षा के नामांकन में सभी तरह के शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह जानकारी उप प्राचार्य ऋषिकेश ओझा ने दी।