विद्यालय के निदेशक इंजीनियर सुशील कुमार ने बताया कि विधालय को आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ साथ अनुशासन एवं योग्य शिक्षकों के द्वारा विधार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाती है
✍️ रामबालक राम, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी/चकिया। सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी 10 वीं व 12वीं की परीक्षा परिणाम में लेवाना पब्लिक स्कूल का जलवा बरकरार रहा। वैसे तो परीक्षा में शामिल सभी बच्चे उत्तीर्ण रहे परंतु क्लास बारहवीं के विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय में नौ बच्चों ने उच्च अंक प्राप्त किया जिसमें सुरूचि कुमारी 94.4, आरूषि गौतम 87.4, नेहाल कुमार 86.2, अनिकेत कुमार 86, राहुल सिंह 85.2, अंतरा 83.6, पुष्कर प्रियदर्शी 79.4, रोहित राज 76.8 व शुभम राज 76.6 प्रतिशत से सफलता प्राप्त की जबकि दसवीं की परीक्षा में नंदनी सर्राफ 97, तनिष्क कुमार श्रीवास्तव 96.4,आयूष राज 92.4, आदित्य प्रकाश 89.4 रूचि कुमारी 88.8 तथा स्वीटी सुमन 86.8 प्रतिशत अंक से सफलता प्राप्त कर परिवार समेत विधालय का नाम रोशन किया है। इस बाबत विद्यालय के निदेशक इंजीनियर सुशील कुमार ने बताया कि विधालय में आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ साथ अनुशासन एवं योग्य शिक्षकों के द्वारा विधार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाती है। जिस कारण बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी परिणाम बेहतर आया है। वहीं सफल सभी विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही सफल सभी छात्रों को बधाई देने वालों में सहायक निदेशक संतोष कुमार व प्राचार्य नीरज गुप्ता तथा शिक्षक वरूण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रीति कुमारी, प्रेम प्रकाश, अमृत कुमार व राजेश कुमार सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद तथा रवि प्रकाश आदि शामिल हैं।