AMIT LEKH

Post: नामांकन के चौथे दिन तेरह प्रत्याशियों ने की नामांकन

नामांकन के चौथे दिन तेरह प्रत्याशियों ने की नामांकन

नामांकन नौ मई से लेकर 17 मई तक लिया जाएगा एवं नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 से लेकर 20 मई तक जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 मई से 23 मई तक होगी

✍️ रामबालक राम, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख

मोतिहारी,(पूर्वी चम्पारण)। मोतिहारी, चकिया केसरिया नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को तेरह प्रत्याशियों ने आर ओ के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिससे अनुमंडल कार्यालय परिसर में बना नामांकन स्थल गुलजार हुआ। मुख्य पार्षद पद के लिए आशीष कुमार वही उप मुख्य पार्षद के लिए पुष्पा कुमारी,रीना देवी व ज्योति कुमारी जबकि वार्ड पार्षद पद के लिए प्रियंका कुमारी वार्ड 11,गीता देवी वार्ड 08 माया देवी वार्ड 03,राजकुमार वार्ड 10,संगीता देवी वार्ड 11,प्रमिला देवी 06,अजीत कुमार साहू वार्ड 09,कबूतरी देवी वार्ड 01,निर्मला देवी वार्ड 03 व चंदन कुमार वार्ड 07 से शामिल हैं। बताते चलें कि केसरिया नगर पंचायत अंतर्गत 11 वार्ड है। नामांकन नौ मई से लेकर 17 मई तक लिया जाएगा एवं नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 से लेकर 20 मई तक जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 मई से 23 मई तक होगी तथा 24 मई को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा। मतदान नव जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। 11 जून की सुबह आठ बजे से मतों की गिनती होगी।अहम यह है कि पहली बार इन नगर पंचायतों के अंतर्गत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए मतदाता सीधे चुनाव करेंगे। चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है।

Recent Post