



वाहन जांच के क्रम में अपाची बाईक पर सवार दो युवक आ रहे थे। पुलिस वाहन जांच देख बाईक चालक भागने का प्रयास किये
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि वाहन जांच के दौरान 10 जिंदा कारतूस, एपाची बाईक एवं दो मोबाइल बरामद किया गया
✍️ जगमोहन काज़ी, संवाददाता
– अमिट लेख
बगहा, (प. चम्पारण)। पुलिस जिला के बथुवरिया थाना पुलिस की गिरफ्त से एक आरोपी शनिवार की शाम भागने में सफल रहा। हालांकि आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। घटना की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामनगर नंदजी प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया की शनिवार की शाम बथुवरिया थानाध्यक्ष अमीत कुमार पांडेय के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के बीबी-बनकटवा-परसौनी चौक पथ के चौराहे पर संदिग्धों के विरुद्ध वाहन जांच अभियान चलाई जा रही थी। वाहन जांच के क्रम में अपाची बाईक पर सवार दो युवक आ रहे थे। पुलिस वाहन जांच देख बाईक चालक भागने का प्रयास किये। परंतु पुलिस जवानों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि वाहन जांच के दौरान 10 जिंदा कारतूस, एपाची बाईक एवं दो मोबाइल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस अपनी गिरफ्त में लेकर बथुवरिया थाना परिसर में पहुंची ही थी। तभी अचानक एक आरोपित रामनगर थाना क्षेत्र के मेघवल मठिया गांव का खैराती मियां पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। एसडीपीओ ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। उन्होंने बताया कि दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति रायबारी महुअवा गांव का शम्स आलम है। बथुवरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा जा रहा है।