AMIT LEKH

Post: प्रचंड अग्नि ने खाक किये विवाह के संजोये सपने

प्रचंड अग्नि ने खाक किये विवाह के संजोये सपने

हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में लगी अचानक आग से एक घर सहित शादी के लिये रखे समान जलकर राख हो गया है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चम्पारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में लगी अचानक आग से एक घर सहित शादी के लिये रखे समान जलकर राख हो गया है। जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि वार्ड नंबर 7 निवासी गणेश पासवान के पुत्र राघव पासवान के घर में अचानक आग लग गई जिससे शादी के लिए घर में रखे गए लगभग एक लाख पचास हजार रूपये मुल्य का समान जल कर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि हल्का कर्मचारी से अग्निकांड में क्षती का आकलन करा उचित मुआवजा दिया जाएगा। वही प्रखंड उप प्रमुख पति नागेन्द्र यादव ने बताया कि शादी के लिए घर में रखे गये कपड़ा, फर्निचर, सहित ज्वेलर्स जलकर नष्ट हो गए है। उन्होने बताया कि हर सम्भव मदद किया जायेगा।

Comments are closed.

Recent Post