AMIT LEKH

Post: पूर्वी चम्पारण में आंधी के दौरान लगी आग35 घर जले

पूर्वी चम्पारण में आंधी के दौरान लगी आग35 घर जले

बासवाड़ी से एक आग का गोला उड़ता आया जो एक झोपड़पट्टी में आकर गिरा और देखते-देखते आग ने अपना रौद्र रूप ले लिया

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चम्पारण जिला में रविवार की तेज आंधी के दौरान लगी आग से पैतीस घर जल कर हो गया है। घटना जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा सोभ गांव की है। बताया जाता है कि जब तेज आंधी आई। तो उस वक्त गांव के पीछे बासवाड़ी से एक आग का गोला उड़ता आया जो एक झोपड़पट्टी में आकर गिरा और देखते-देखते आग ने अपना रौद्र रूप ले लिया। गांव वाले जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक इस भीषण आग के लपेटे में लगभग पैतीस घर आ गए। हालांकि, ग्रमीणों के सूचना पर घटना के तुरंत बाद मौके पर दमकल कि गाड़ी पहुंची और तब जाकर आग पर काबू पाया गया।

Comments are closed.

Recent Post