



बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया साइकिल फैक्ट्री के समीप पिकअप ने बाइक सवार तीन दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी
हादसे में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा /भोजपुर। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया साइकिल फैक्ट्री के समीप पिकअप ने बाइक सवार तीन दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए बिहिया पीएचसी ले जाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में पश्चिम बंगाल के पुरलिया जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरा गांव निवासी मानिक जायसवाल का 40 वर्षीय पुत्र भगत जायसवाल,मनाच कोइवक्तो का 20 वर्षीय पुत्र जीतन कोइवक्तो एवं भक्ति चंद्र का 20 वर्षीय पुत्र अमित चंद्र शामिल है। वह तीनों बिहिया थाना क्षेत्र के ओसाई गांव स्थित पायल टेंट हाउस में काम करते हैं। इधर जख्मियों के टेंट हाउस के मालिक रवि शंकर ने बताया कि वह तीनों उनके पायल टेंट हाउस में काम करते हैं। लग्न का काम खत्म होने के कारण वह तीनों शनिवार की रात वापस विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से अपने गांव लौटने वाले थे। लौटने क्रम में शनिवार की रात बाइक पर सवार होकर बिहिया स्टेशन विभूति ट्रेन एक्सप्रेस पर चढ़ने जा रहे थे।उसी दौरान बिहिया साइकिल फैक्ट्री के समीप पीछे से आ रही पिकअप ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए बिहिया पीएचसी ले जाया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उनके टेंट मालिक रवि शंकर को दी। सूचना पाकर रवि शंकर बिहिया पीएचसी पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए।