AMIT LEKH

Post: बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

बिजली मोटर से खेत पटवन के दौरान करंट लगने से स्थानीय निवासी 35 वर्षीय राजकुमार यादव की मौत हो गई है

✍️ संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के कड़हरवा वार्ड नम्बर 8 में गत रोज रविवार के दिन बिजली मोटर से खेत पटवन के दौरान करंट लगने से स्थानीय निवासी 35 वर्षीय राजकुमार यादव की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि 32 वर्षीय राजकुमार यादव वार्ड नम्बर 8 स्थित अपने खेत मे पटवन कर रहा था।पटवन के बाद वह खेत के ऊपर से गुजर रही 440 वाट के बिजली प्रावाहित तार से मोटर स्टार्ट करने के लिए तार कनेक्शन यानी टोका जो लगाया गया था। उसे उतारने के लिए गया था इसी दौरान बिजली की चपेट में आने से जख्मी हो गया। आनन-फानन में परिजनों के द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया। जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.श्रवण कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Comments are closed.

Recent Post