AMIT LEKH

Post: 10 लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार भेजे गए जेल

10 लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार भेजे गए जेल

त्रिवेणीगंज पुलिस ने गत रोज रविवार की अहले सुबह एक बाइक पल्सर सहित 10 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है

✍️ संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नगर परिषद थाना क्षेत्र के पतरघट्टी में गुप्त सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज पुलिस ने गत रोज रविवार की अहले सुबह एक बाइक पल्सर सहित 10 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र सरदार लक्ष्मीनिया वार्ड नंबर 8 निवासी अपने बाइक पल्सर BR50 क्यु 5528 से लेगार्ड में दो प्लास्टिक का झोला में लटका कर अवैध देसी शराब खपाने के उद्देश्य त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र पतरघट्टी पहुंचा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त कारोबारी को एक बाइक और देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गिरफ्तार कारोबारी के ऊपर त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 186/23 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post