



भूमि विवाद से जुड़े मामले के निपटारे को लेकर शनिवार को वीरपुर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया
✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। भूमि विवाद से जुड़े मामले के निपटारे को लेकर शनिवार को वीरपुर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमे नए पुराने कुल पांच मामलों का निष्पादन किया गया। आयोजित जनता दरबार मे भीमनगर ओपी और वीरपुर थानाक्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से जुड़े जमीनों विवादों की सुनवाई की गई। जिसमें थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल, भीमनगर ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, बसन्तपुर अंचल निरीक्षक के साथ विभिन्न पंचायत के अंचलकर्मी और फरियादी मौजूद रहे। जनता दरबार के बाबत जानकारी देते हुए अंचल निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि आयोजित जनता दरबार मे। वीरपुर थानाक्षेत्र से जुड़े एक पुराने और छह नए मामलों और भीमनगर ओपी क्षेत्र से जुड़े एक पुराने मामले पर सुनवाई की गई। जिसमें वीरपुर थानाक्षेत्र के एक पुराने और तीन नए यानी चार और एक भीमनगर ओपी के मामले यानी कुल मिलाकर पांच मामलों का निष्पादन कर दिया गया। वही शेष के बचे तीन मामलों में दोनों ही पक्षो को अगले शनिवार को जमीन से जुड़े दस्तावेज के साथ और साक्ष्य के साथ आने की बात कही गई है।