



ललित नारायण मिश्र स्मारक कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में पूर्व प्राचार्य प्रो. अर्जुन यादव और वर्तमान प्राचार्य प्रो. डीएन साह के बीच जुते और कुर्सी से हुई मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय ललित नारायण मिश्र स्मारक कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में पूर्व प्राचार्य प्रो० अर्जुन यादव और वर्तमान प्राचार्य प्रो० डीएन साह के बीच जुते और कुर्सी से हुई मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि वीडियो के बारे में सही तिथि नही बताई जा रही है। लेकिन इतना तो जरूर बताया जा रहा है कि घटना कुछ दिन पूर्व की है। कॉलेज के सूत्रों की माने तो प्रो० अर्जुन यादव के प्राचार्य के कार्यकाल में ही बगल के चाय दुकान की बिल लगभग छह हजार के करीब हो गई थी। इस बीच जब कॉलेज में नए प्राचार्य के रूप में प्रो० डीएन साह ने अपना पदभार लिया तो कुछ समय के बाद पूर्व प्राचार्य प्रो० अर्जुन यादव के द्वारा चाय की बिल का बकाया भुगतान देने की बात वर्तमान प्राचार्य डीएन साह से कही गई। लेकिन नए प्राचार्य ने पहले के बिल का भुगतान देने से मना कर दिया। जिसके बाद प्राचार्य के कक्ष में ही पूर्व प्राचार्य और वर्तमान प्राचार्य का एक दूसरे से भिड़ंत हो गया। किसी ने कुर्सी फेंका तो किसी ने जूते। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इधर एलएन एमएस कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में पहुंचे भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि मुझे भी जानकारी मिली है । 15 दिनों के भीतर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर जांच टीम का गठन भी किया जा चुका है।