



थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 184/23 दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है
संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नगर परिषद क्षेत्र के ब्लॉक चौक स्थित यदुवंशी चाइल्ड केयर के संचालक सह पूर्णिया जिले के अमौर प्रखंड के रंगमाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० ललन कुमार से फिरौती मांगने के मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड के चिकनी फुलकाहा निवासी डॉ० ललन कुमार ने कहा कि 9 मई की देर शाम मेरे मोबाइल नंबर पर कॉल और मैसेज आया। जिसमें फिरौती की मांग की गई और उन्होंने कहा कि आपको पांच आदमी जान से मारने का साजिश कर रहा है। जिसका मुझे जानकारी है। साथ ही जानकारी बताने के बदले उन्होंने पैसे की मांग की और उन्होंने अपने को पेशेवर हत्यारे का ड्राइवर बताया और रुपए के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि आप ही सोच कर दे दीजिए। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 184/23 दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।